किसान के घर में अचानक 10 पशुओं की मौत, गांव में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे अधिकारी
बिजनौर जनपद में चांदपुर क्षेत्र के गांव बसेड़ी में एक किसान के 10 पशुओं की अचानक मौत हो गई। पशुओं की मौत से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम घनश्याम वर्मा, सीओ राकेश श्रीवास्तव, कोतवाली निरीक्षक लव सिरोही ने घटना की जानकारी ली। फिलहाल अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।
बता दें कि चिकित्सकों द्वारा अभी पशुओं का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि किस वजह से पशुओं की मौत हुई है। हालांकि कुछ का यह मानना है कि खल खाने से पशुओं की मौत हुई है।
पीड़ित किसान राहुल सिंह ने बताया कि अचानक से सात गाय और तीन भेैंस की मौत हो गई। एक साथ दस पशुओं की मौत होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।