प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा को सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए 07 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 21 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात

प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा को सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए 07 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 21 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात

सहारनपुर [24CN]। जिला मजिस्ट्रेट श्री अखिलेश सिंह ने सभी सैक्टर तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट का निर्देश दिए कि 24 अगस्त 2021 को होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक स्तर पर सतर्कता सुनिश्चित की जाए। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होने कहा कि यह आयोग की एक महत्वूपर्ण परीक्षा है जिसे सजगता एवं अनुशासन के साथ सम्पन्न कराया जाना हम सभी का दायित्व है। परीक्षा के दौरान कोविड-19 के नियमों का कडाई से अनुपालन कराया जाए। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा के दिन प्रातः 05ः00 बजे से परीक्षा समाप्ति तक पूर्णतः विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

श्री अखिलेश सिंह आज कलेक्ट्रेट सभागार में 24 अगस्त को होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा की तैयारियों के संबंध में समीक्षा के दौरान अधिकारियों एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को यह निर्देश दिए। उन्होने कहा कि 24 अगस्त को जनपद के 21 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में प्रातः 10ः00 से 12ः00 बजे तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक परीक्षा होगी। उन्होने निर्देश दिए कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने आवंटित परीक्षा केन्द्रों की भौगोलिक स्थिति, कोषागार से परीक्षा केन्द्रों तक पंहुचने के सुगम मार्ग का आंकलन परीक्षा तिथि से एक दिन पहले अवश्य कर लें ताकि परीक्षा के दिन समय से परीक्षा सामग्री पंहुचायी जा सके। सैक्टर मजिस्टेªट परीक्षा समाप्ति के पश्चात ओ0एम0आर0 उत्तर पत्रक एवं अन्य दस्तावेज स्टेटिक मजिस्ट्रेट से प्राप्त कर पुलिस बल के संरक्षण में जनपद मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट स्थित कन्ट्रोल रूम तक सुरक्षित पंहुचाने के लिए उत्तरदायी होंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्रों के बाहर शांति व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएंगे।

जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए कि केन्द्र अधीक्षक एवं अन्तरीक्षकगण यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी दशा में कोई भी प्रश्न-पत्र अथवा ओ0एम0आर0 पुस्तिका परीक्षा केन्द्र के कन्ट्रोल रूम अथवा परीक्षा कक्ष के बाहर खुली स्थिति में नहीं जानी चाहिए। सभी प्रश्न-पत्र व ओ0एम0आर0 पुस्तिकाएं सीलबन्द अवस्था में ही परीक्षा केन्द्र के कन्ट्रोल रूम में व परीक्षा कक्ष में प्राप्त की जायेगी तथा परीक्षा समाप्ति के बाद 02 अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर प्राप्त कर सीलबन्द किये जाने के उपरान्त सीलबन्द अवस्था में ही परीक्षा कक्ष से केन्द्र अधीक्षक के कन्ट्रोल रूम तक ले जायी जायेंगी। परीक्षा कार्य में लगे सभी कर्मचारियों एवं अन्तरीक्षकगण से परीक्षा से पूर्व ही इस आशय का प्रमाण-पत्र ले लिया जाये कि उनका पाल्य उस परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा नहीं दे रहा है, जिस केन्द्र पर उनकी ड्यूटी लगायी गयी है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डाॅ0 अर्चना द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रविदत्त सहित सेक्टर मजिस्टेªट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।


विडियों समाचार