विभिन्न मांगों के सम्बंध में बिजलीघर पर जूनियर इंजीनियरों ने दिया धरना

विभिन्न मांगों के सम्बंध में बिजलीघर पर जूनियर इंजीनियरों ने दिया धरना
  • सहारनपुर में बिजलीघर पर नारेबाजी करते जूनियर इंजीनियर।

सहारनपुर। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के बैनर तले शीर्ष प्रबंधन की भ्रष्टाचारी व दमनात्मक नीतियों के खिलाफ घंटाघर स्थित बिजलीघर पर नारेबाजी कर धरना दिया गया तथा मांगों का निराकरण होने तक सविनय अवज्ञा आंदोलन जारी रखने की घोषणा की गई।

घंटाघर स्थित बिजलीघर पर आयोजित धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शीघ्र प्रबंधन की दमनकारी व भ्रष्टाचारी नीतियों के चलते विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर्स धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य हैं क्योंकि शीर्ष प्रबंधन लगातार विभागीय हितों को प्रभावित करने वाली नीतियों बनाने का काम कर रहा है जो न तो विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियरों के हित में हैं और न ही उपभोक्ताओं के हित में।

उन्होंने कहा कि जब तक शीर्ष प्रबंधन द्वारा अपनी विभागीय हितों को प्रभावित करने वाली नीतियों में बदलाव नहीं किया जाता तब तक जूनियर इंजीनियरों का सविनय अवज्ञा आंदोलन जारी रहेगा।

धरने में जनपद प्रचार सचिव इंजी. जितेंद्र कुमार, इंजी. राकेश कुमार, इंजी. ए. के. चौरसिया, इंजी. ओमप्रकाश, इंजी. सुरेंद्र सिंह भंडारी, इंजी. अजय कन्नौजिया, अनिल कुमार सहित जनपद के सभी अवर अभियंता व प्रोन्नत अवर अभियंता मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे