वाद-विवाद प्रतियोगिता में ऋतिका ने मारी बाजी

वाद-विवाद प्रतियोगिता में ऋतिका ने मारी बाजी
  • सहारनपुर में महाराज सिंह कालेज में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता का मंचीय दृश्य।

सहारनपुर [24CN]। महाराज सिंह कालेज में ‘ऑनलाइन शिक्षण कक्षा शिक्षण का विकल्प हैÓ विषय पर आयोजित बाबू इंद्रसैन स्मारक वाद-विवाद प्रतियोगिता में गोचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारान की ऋतिका ने प्रथम महाराज सिंह कालेज की बुशरा ने द्वितीय व अक्षय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि चल वैजयंती महाराज सिंह कालेज की बुशरा व अक्षय कुमार को संयुक्त रूप से प्रदान की गई।

महाराज सिंह कालेज के सभागार में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता को सम्बोधित करते हुए संयोजक डा. रामविनय शर्मा ने कक्षा शिक्षण पर जोर देते हुए शिक्षक और विद्यार्थी के बीच संवाद की भूमिका को आवश्यक बताया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में जावेद खान सरोह, संदीप शर्मा व प्रत्यूष जैन शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार व मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के सचिव चंद्रकांत अग्रवाल रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. दुर्गेशराज मोहन ने किया।

इस दौरान डा. पूनम यादव, डा. दिनकर मलिक, डा. निर्दोष मित्तल, डा. प्रवीण कादियान, डा. संदीप कुमार, डा. गुरदेव सिंह, डा. प्रमोद पांडेय, डा. संजीव कुमार, डा. नीतू कुमार, डा. अमित बालियान, डा. डी. डी. गिरि, डा. द्विवेदी, डा. निकुंज भारद्वाज, डा. अनिल कुमार, डा. बृजेश सिंह तोमर, डा. के. के. डे, डा. संजय कुमार, डा. ऋतु अग्रवाल, डा. प्रतिभा धीरन, संजय बाटनी, डा. आर. बी. एस. रावत, डा. नरेंद्र कुमार, डा. ओमदत्त, डा. कपिल वत्स, अरूण कुमार, गुप्ता, आदेश कुमार, राजकुमार, रामवीर, मुकेश कुमार, अनुराग कुमार आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे