वसुंधरा में कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

गाजियाबाद [24CN] : गाजियाबाद स्थित वसुंधरा सेक्टर 18, एपेक्स सोसाइटी, गार्डेनियर ग्रीन में कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 550 लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। वार्ड 36 के निगम पार्षद श्री अरविंद चौधरी चिन्टू , रविंदर, डॉ. प्रवीण कुमार , रोहित रस्तोगी, गौरव मेहरा, जगबीर सिंह, अनिल अग्रवाल , तरुण गुप्ता , गौरव के नेतृत्व में यह कैंप लगाया गया। इन सभी लोगों के सहयोग से वैक्सिनेशन कैंप लगाना संभव हो पाया। कल यानी 22 जून को कोविड वैक्सिनेशन कैंप सेक्टर 16बी पीपल वाले पार्क में लगाया जाएगा। 18+ और 45+ दोनों आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए यहां पर वैक्सीन उपलब्ध है। समस्त जन इस सुविधा का लाभ अधिक से अधिक उठाएं एवं स्थानीय लोग भी वैक्सिनेशन में भाग लें।