रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच किया छात्राओं को पुरस्कृत

रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच किया छात्राओं को पुरस्कृत
  • सहारनपुर में मुन्नालाल डिग्री कालेज में मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत करते कुलाधिपति डा. महेश चंद शर्मा।

सहारनपुर [24CN] । मुन्नालाल एंड जयनारायण खेमका डिग्री कालेज के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। स्थानीय चिलकाना रोड स्थित मुन्नालाल एंड जयनारायण खेमका गल्र्स कालेज के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के कुलाधिपति पदमश्री डा. महेश शर्मा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या डा. अमिता अग्रवाल ने महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि पदमश्री डा. महेश शर्मा ने बीए में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाली छात्रा साक्षी कश्चप, बीकॉम में कु. कणिका जैन, एमए ड्राइंग एवं पेंटिंग कु. नेहा रानी, संस्कृत में आयशा, अर्थशास्त्र में कु. शीबा, हिंदी में कु. ईफत जमाल, राजनीति विज्ञान में कु. एकता सैनी, अंग्रेजी में कु. सिमरन खुराना, समाज शास्त्र में कु. नीलू, गृह विज्ञान में कु. प्रीति को पुरस्कृत किया गया। जबकि अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं खेलकूद में मान्सी धीमान, एनसीसी में मान्सी कश्यप व लूबना रजा, एनएसएस में आफरीन बानो, सांस्कृतिक गतिविधियों में फातिमा नवाज, अनुशासन में सिमरन खुराना, रेंजर में शिवानी शर्मा व समरीन नाज को पुरस्कृत किया गया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पदमश्री डा. महेश शर्मा ने शिक्षा के वैश्विक परिदृश्य का चित्रण करते हुए सस्टेनबल डवलपमेंट की आवश्यकता जताते हुए कहा कि तभी नई शिक्षा नीति अपने वास्तविक रूप में सफल हो सकती है। इससे पूर्व वैष्णवी कश्यप ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्रज्ञा शर्मा व सृष्टि शर्मा ने शिव शक्ति स्रोत पर प्रस्तुति दी। श्रुति गोयल व सुजाता कश्यप ने द्रोपदी चीर हरण का सजीव मंचन किया। इसी कड़ी में अंग्रेजी विभाग की छात्राओं ने ‘सेव वाटर-सेव लाइफÓ विषय पर माइम की प्रस्तुति दी।

महिला सशक्ति कार्यक्रम में फातिमा नवाज, नेहा, रिया, साक्षी, आंचल, अक्षरा आदि छात्राओं ने भाग लिया। जबकि प्रज्ञा, नौसीना, अक्षरा व सदफ ने स्नोव्हाइट कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इसी कड़ी में सृष्टि, सारसती, ज्योति, ऐना, सीजा, भक्ति व ज्योति वर्मा ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या डा. अमिता अग्रवाल, क्रीड़ा परिषद की सचिव डा. रीता वोरा सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं व छात्राएं मौजूद रही।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे