मंडी शुल्क के खिलाफ व्यापारियों ने किया मंडी समिति पर प्रदर्शन

मंडी शुल्क के खिलाफ व्यापारियों ने किया मंडी समिति पर प्रदर्शन
  • सहारनपुर में मंडी समिति कार्यालय पर प्रदर्शन करते व्यापारी।

सहारनपुर [24CN ]। सहारनपुर किराना एवं ड्राईफ्रूट व्यापार संघ के बैनर तले किराना व्यापारियों ने मंडी शुल्क लगाने के विरोध में मंडी समिति कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मंडी सचिव को सौंपकर अविलम्ब मंडी शुल्क समाप्त किए जाने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए ड्राई फ्रूट व्यापार संघ के चेयरमैन यशपाल मैनी ने कहा कि 5 जून 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से मंडी शुल्क समाप्त करने की घोषणा की थी, केवल मंडी वार्ड में मंडी समिति के अंदर ही मंडी शुल्क लागू था जिसे हटवाने के लिए निरंतर प्रयास चल रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पुन: मंडी शुल्क लगाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। मंडियों में भ्रष्टाचार के चलते जितनी फीस सरकार को मिलती है, उससे कई गुणा अधिक पैसा अधिकारियों व कर्मचारियों की जेब में जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बात को समझा तभी उन्होंने मंडी शुल्क समाप्त करने का निर्णय लिया था परंतु यदि यह व्यवस्था पुन: लागू होती है तो न केवल भ्रष्टाचार बढ़ेगा बल्कि महंगाई में भी बेतहाशा वृद्धि होगी। उन्होंने तत्काल प्रभाव से मंडी शुल्क समाप्त किए जाने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों में सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा, सुरेंद्र मोहन सिंह चावला, अखिलेश गुप्ता, विनय गोयल, अनुज अग्रवाल, पुनीत माहेश्वरी, दीपक गोयल, रविंद्र माहेश्वरी, राकेश कुमार, राजकुमार गम्भीर, ललित गुप्ता आदि सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे