पुलिस ने विभिन्न मामलों में संलिप्त पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

सहारनपुर। जनपद पुलिस ने विभिन्न मामलों में संलिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब, चरस व चोरी का सामान बरामद कर लिया।

थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने थाना प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह व उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार के नेतृत्व में दो वारंटियों मांगा उर्फ मांगेराम पुत्र राजपाल कश्यप निवासी इस्माईलपुर थाना बिहारीगढ़ व नौशाद पुत्र बशीर निवासी प्रेमनगर डोईवाला डालनवाला देहरादून हाल निवासी आजाद कालोनी निकट आईएसबीटी थाना पटेलनगर देहरादून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना फतेहपुर पुलिस ने उपनिरीक्षक अमित नागर के नेतृत्व में एक नफर वारंटी दिलशाद पुत्र अख्तर निवासी ग्राम सबरीपुर थाना फतेहपुर को दबोच लिया। थाना मंडी पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को दबोचकर उसके कब्जे से 510 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा के नेतृत्व में एक आरोपी नजीम पुत्र अल्लादिया निवासी पीरवाली गली निकट छप्परवाली मस्जिद थाना मंडी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 510 ग्राम चरस बरामद कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में अनेक मामले दर्ज हैं। थाना कुतुबशेर पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया।

थाना कुतुबशेर पुलिस ने थाना प्रभारी सतीश कुमार व उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक शातिर चोर आमिर उर्फ मुन्ना पुत्र इसरार निवासी धोबीवाला थाना मंडी को कोलागढ़ चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों का वांछित धाराओं में चालान काटकर जेल भेज दिया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे