नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला
  • सहारनपुर में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम का दृश्य।

सहारनपुर [24CN] । नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सम्बंध में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी कलम के माध्यम से नेताजी के जीवन व कार्यों पर प्रकाश डाला। रेड़ी मोहिद्दीनपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नेहरू युवा केंद्र के पूर्व एनवाईवी इर्तजा हसन के निर्देशन में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मूनलाईन जूनियर पब्लिक हाईस्कूल के छात्रों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन को दर्शाया गया।

बुशरा व सफिया ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन करके युवाओं में देशभक्ति की भावना का विकास किया था। प्रधानाचार्य अब्दुल अजीज ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के साथ-साथ अन्य दिनों में भी कराए जाने चाहिए ताकि देश के युवाओं में देशप्रेम की भावना विकसित की जा सके। इस दौरान एनवाईवी इर्तजा हसन, अंजू, अलफिजा, फरहान, सादिया परवीन, इशरत आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे