नागल पुलिस एक महिला समेत पकड़े छह वारंटी

नागल पुलिस एक महिला समेत पकड़े छह वारंटी
  • सहारनपुर में नागल पुलिस द्वारा पकड़े गए वारंटी आरोपी।

सहारनपुर। थाना नागल पुलिस ने एक महिला समेत छह वारंटी आरोपियों को दबोचकर जेल भेज दिया। जनपद पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधों में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नागल पुलिस ने थाना प्रभारी रमेश चंद्र व निरीक्षक बीरबल सिंह व उपनिरीक्षक महेश चंद के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान छह वारंटी आरोपियों मुस्तकीम, मोहतसीम, मुंतजीर, मुर्सलीन पुत्रगण जफर निवासीगण ग्राम बेलड़ा जुनारदार थाना नागल, मुकेश कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम कस्बा व थाना नागल व नसरीन पत्नी माजिद निवासी ग्राम बेलड़ा जुनारदार थाना नागल को उनके ग्राम से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

Jamia Tibbia