नगरायुक्त ने दिए सफाई सम्बंधी शिकायतों के तत्काल निस्तारण के निर्देश
- जनसुनवाई में आयी पांच शिकायतों में से तीन का हुआ निस्तारण
सहारनपुर। नगर निगम में जनसुवाई के दौरान प्राप्त हुयी पांच शिकायतों में सफाई सम्बंधी तीन शिकायतों का नगरायुक्त संजय चौहान ने तत्काल निस्तारण करा दिया।
नगर निगम में आज जनसुनवाई के दौरान वार्ड संख्या 6 मित्तल कॉलोनी के तहजीब ने कॉलोनी की नालियों की साफ सफाई कराने, वार्ड संख्या 18 प्रकाश विहार कॉलोनी निवासी शुभम भट्ट ने कॉलोनी में पडे़ खाली प्लाट की साफ सफाई कराने तथा वार्ड 36 सिराज कॉलोनी निवासी इमरान ने सिराज कॉलोनी की गली नं6 में नाली की सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर नगरायुक्त ने सफाई सम्बंधी शिकायतों के तत्काल निस्तारण के निर्देश देते हुए कार्रवाई से अवगत कराने को कहा। नगरायुक्त के आदेश पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व कर्मचारियों ने उक्त स्थलों पर पहुंचकर सफाई कराते हुए शिकायतों का निस्तारण करा दिया।
वार्ड संख्या 40 पटेल नगर निवासी संतोष ने वार्ड में अवैध निर्माण रुकवाये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर नगरायुक्त ने प्रवर्तन दल प्रभारी को उक्त स्थल का निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। वार्ड संख्या 6 वर्धमान कॉलोनी निवासी सलीम पंवार ने कॉलोनी में नाला सफाई होने के बाद निकाली गयी शिल्ट उठवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर सम्बंधित क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने को कहा गया। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्यंुजय तथा महाप्रबंधक जलकल पुरुषोत्तम कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।