नकली नोटों के कारोबार का बड़ा खुलासा, जयपुर पुलिस ने आरोपी को दबोचा

नकली नोटों के कारोबार का बड़ा खुलासा, जयपुर पुलिस ने आरोपी को दबोचा
  • सहारनपुर में आरोपी को गिरफ्तार कर ले जाती राजस्थान पुलिस।

सहारनपुर। जयपुर पुलिस व  सदर बाजार कोतवाली क्षेत्र में नकली नोटों के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए जयपुर पुलिस ने सहारनपुर के एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से करीब साढ़े चार लाख रुपये के नकली नोट, नोट छापने का कागज, प्रिंटर और कंप्यूटर बरामद किए गए हैं। कार्रवाई के बाद जयपुर पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात जयपुर पुलिस सहारनपुर पहुंची और सदर बाजार कोतवाली पुलिस के साथ दिल्ली रोड स्थित सेंट्रल पार्क कॉलोनी में छापेमारी कर गौरव पुंडीर नामक युवक को गिरफ्तार किया। मौके से नकली नोटों के साथ नोट छापने में इस्तेमाल होने वाला पूरा सेटअप बरामद किया गया। जयपुर पुलिस के उप निरीक्षक ने बताया कि दो दिन पूर्व जयपुर के चित्रकूट थाना क्षेत्र में गोविंद सिंह सहित दो आरोपियों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि वे यह नकली नोट सहारनपुर निवासी गौरव पुंडीर से प्राप्त करते थे, जो एक लाख रुपये के बदले तीन लाख रुपये के नकली नोट देता था। इसी सूचना पर जयपुर पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी गौरव पुंडीर को आज दीवानी न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर जयपुर ले जाया गया। सहारनपुर में नकली नोट बनाने के इस खुलासे के बाद जिले की कानून व्यवस्था और स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।


Leave a Reply