तेज रफतार कार अनियंत्रित होकर मकान मे घुसी

तेज रफतार कार अनियंत्रित होकर मकान मे घुसी
मकान का दरवाजा व दिवार तोडकर अंदर घुसी कार

नकुड 4 नवबंर इंद्रेश। नकुड शेरमउ रोड पर नयागांव में तेज रफतार कार अनियंत्रित होकर सडक के किनारे बने मकान का दरवाजा व दिवार तोडते हुए उसके अंदर घुस गयी। कार के ऐअर बैग खुलने से चालक की जान बच गयी। ग्रामीणोे ने अन्य व्यक्तियों की मदद से घायल चालक को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया।

हादसा बीती रात करीब ग्यारह बजे का बताया जा रहा है। नकुड की ओर से आ रही बेलेनो कार सडक के किनारे बने पूर्व प्रधान राजकुमार चैधरी के मकान मे घुस गयी। गनीमत रही कि मकान मे कोई नहीं था। कार ने मकान का दरवाजा व दिवार तोड दी। कार के भी परखच्चे उड गये। ग्रामीणो ने बताया कि सभी सोने की तैयारी कर रहे थे। अचानक तेज आवाज के साथ उनकी आख ख्ुाल गयी लगा जैसे कोई टरासंफार्मर फट गया हो। बाहर आकर देखा तो कार मकान की दिवार तोड कर एसे लटक रही थी जैसे किसी ने उसे दिवार मे सेट कर दिया हो।

कार चालक बूरी रह से जख्मी था। पंरतु कार के एअर बैग ख्ुालने से उसकी जान बच गयी। नही ंतो बडा हादसा हो सकता था। कार उत्तम शुगर मिल की बतायी जा रही है। ग्रामीणो ने बडी बामुश्किल उसे कार से बाहर निकाला। तभी श्ुागुर मिल के कर्मचारियो को भी सूचना दी। साथ ही घायल चालक सानू को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया।