जिलाधिकारी से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

जिलाधिकारी से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
  • सहारनपुर में जिलाधिकारी से वार्ता करता कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल।

सहारनपुर [24CN] । कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली के नेतृत्व में किसानों के शोषण के खिलाफ जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली ने पराली जलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए छह किसानों की तुरंत रिहाई की मांग करते हुए जिलाधिकारी को बताया कि पराली जलाने के आरोप में छह किसानों से 5 हजार से लेकर 15 हजार तक जुर्माना वसूलने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी किया जाना अनुचित है। यह किसानों का शोषण है।

उन्होंने बताया कि मेहरवानी के दो किसान जोगेंद्र व राजेश, टोपरी के तीन किसान, प्रद्युमन, दुष्यंत, रामकुमार तथा संदीप वालिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने सभी को अविलम्ब रिहा कराए जाने की मांग की। सहारनपुर देहात के विधायक मसूद अख्तर व बेहट विधायक नरेश सैनी ने कहा कि किसानों पर इतना भारी जुर्माना लगाकर उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर किया जाना उचित नहीं है क्योंकि सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने में विफल है। प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने सिटी मैजिस्ट्रेट से वार्ता करते हुए जरूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर किसानों की रिहाई के आदेश दिए। इसके बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी के दिल्ली कार्यालय ने घटना का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली, विधायक मसूद अख्तर व विधायक नरेश सैनी से पूरी घटना व उसके बाद की कार्रवाई की जानकारी ली तथा किसानों की रिहाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। तीनों नेताओं ने हाईकमान को पूरा विश्वास दिलाया कि जिला कांग्रेस जनपद में किसानों सहित किसी भी वर्ग का शोषण को बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके लिए हमेशा संघर्ष के लिए तत्पर रहेगी। प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष अशोक सैनी, जिला महासचिव मनीष त्यागी, गणेश दत्त शर्मा, हरिओम मिश्रा, राजीव त्यागी, सतीश त्यागी सहित भारी संख्या में किसान शामिल रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे