एनसीसी के महानिदेशक द्वारा शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति को एनसीसी में मानद कर्नल रैंक से सम्मानित किया गया

एनसीसी के महानिदेशक द्वारा शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति को एनसीसी में मानद कर्नल रैंक से सम्मानित किया गया

गंगोह [24CN] : जनपद सहारनपुर के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी के महानिदेशक ले० जनरल गुरबीर पाल सिंह पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम द्वारा शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह को कर्नल कमान अधिकारी की मानद उपाधि प्रदान करने की संस्तुति की गई। आज दिनांक 04 जुलाई 2025 को 86 यूपी बटालियन एनसीसी, सहारनपुर द्वारा, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय मेरठ एवं एनसीसी निदेशालय लखनऊ के तत्वावधान में शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के सेमिनार हॉल में रैंक कॉन्फ्रिंग सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया। इस गरिमामयी समारोह में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के माननीय कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह को एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, मेरठ के ग्रुप कमाण्डर, ब्रिगेडियर नवीन राठी तथा 86 यू०पी०बटालियन एनसीसी, सहारनपुर के कमान अधिकारी कर्नल कुमार गौरव के द्वारा एनसीसी में मानद कर्नल रैंक से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें युवाओं के सशक्तिकरण, नेतृत्व विकास और राष्ट्रीय सेवा में उनके विशिष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।

यह दिन जनपद सहारनपुर के लिए स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाने वाला दिवस बन गया। शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह ने सहारनपुर जनपद में राष्ट्रीय कैडेट कोर को निरन्तर और सक्रिय सहयोग प्रदान किया है। विश्वविद्यालय के कैडेट्स ने एनसीसी की सभी गतिविधियों जैसे कि प्रशिक्षण शिविर, फायरिंग, सामाजिक सेवा एवं अन्य आयोजनों में उत्साहपूर्वक भाग लिया है। विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा दिया गया सहयोग अनुकरणीय रहा है।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने अपने शुभकामना संदेश में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति कर्नल प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह को एनसीसी में कर्नल कमान अधिकारी की मानद उपाधि प्राप्त करने पर शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर ब्रिगेडियर नवीन राठी ने उपस्थित अतिथियों तथा कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए एनसीसी के महत्व को बताया कि एनसीसी की भूमिका एक सामान्य नागरिक को एक सशक्त, प्रगतिशील और राष्ट्र सेवा से ओत-प्रोत नागरिक में परिवर्तित करने में अत्यन्त महत्वपूर्ण है। एनसीसी के माध्यम से युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व, आत्मविश्वास और सामाजिक उत्तरदायित्व का विकास होता है, जिससे वे आदर्श नागरिक बनते है।

इस सम्मान की प्राप्ति पर कर्नल प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी एवं एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, मेरठ के ग्रुप कमाण्डर, ब्रिगेडियर नवीन राठी तथा 86 यू०पी०बटालियन एनसीसी, सहारनपुर के कमान अधिकारी कर्नल कुमार गौरव का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया और अपने उध्बोधन में कहा कि कर्नल की उपाधि उनके लिए एक गर्व का क्षण है और यह सम्मान केवल उनके लिए नहीं, बल्कि पूरे शोभित विश्वविद्यालय परिवार, छात्रों एवं शिक्षकों के समर्पण और अनुशासन का प्रतीक है। उन्होंने कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी का विशेष रूप से आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन, प्रेरणादायक नेतृत्व और दूरदृष्टि ने विश्वविद्यालय को राष्ट्र निर्माण की दिशा में कार्य करने के लिए हमें हमेशा प्रेरित किया।

शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा एनसीसी कैडेट्स इस गौरवशाली क्षणों के साक्षी बने। कार्यकम के सफल आयोजन में सीटीओ अनिल जोशी, एनसीसी ग्रुप हैडक्वार्टर, मेरठ और 86 एनसीसी बटालियन सहारनपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन पूरे जोश और अनुशासन के साथ एसयूओ लक्ष्मी खटाना एवं एसयूओ दिव्यांशु नामदेव कैडेट 7/86 यूपी कंपनी, शोभित विश्वविद्यालय द्वारा किया गया, जिन्होंने मंच पर एनसीसी की नेतृत्व क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *