महाराणा प्रताप थे देश के सच्चे जननायक: सूर्यकांत

महाराणा प्रताप थे देश के सच्चे जननायक: सूर्यकांत
  • सहारनपुर में ताजपुरा में पुण्यतिथि कार्यक्रम को सम्बोधित करते ठा. सूर्यकांत सिंह।

सहारनपुर। रविदासी विद्वत परिषद के तत्वावधान में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में महाराणा प्रताप द्वारा किए गए संघर्ष पर प्रकाश डाला गया।

बेहट रोड ताजपुरा स्थित रविदास मंदिर में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर आयोजित दलित भील राणा पुंजा का महाराणा के संघर्ष में योगदान विषयक गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए हिंदू जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक ठा. सूर्यकांत सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने राष्ट्र प्रेम, सर्वधर्म संभव, सहिष्णुता व स्वाधीनता के लिए युद्ध, नीतिगत आदर्श, मानवाधिकार सुरक्षा, साहित्य व संस्कृति के लिए सम्पूर्ण जीवन कार्य किया तथा सर्वसमाज को भी सम्मान दिया।

न्होंने कहा कि महाराणा प्रताप को हम एक सच्चे जननायक के रूप में याद करते हैं और जननायक वही व्यक्ति होता है जो सबको साथ लेकर चलता है। इसलिए महाराणा प्रताप ने भी दलित, वंचित, आदिवासी व वनवासी को साथ लेकर चले। उन्होंने कहा कि पुंजा भील महाराणा प्रताप के सेनानी थे जो दलित भील समुदाय से आते थे। पुंजा भील को राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में आज भी याद किया जाता है। हमें भी उनके इस योगदान व समर्पण को हमेशा याद रखना चाहिए।

कार्यक्रम को विद्वत परिषद के महंत सुतिक महाराज व आर्य समाजी संत कृष्णानंद महाराज, महंत मदनदास महाराज, सतपाल दास महाराज ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान हिंदू जागरण मंच के राजकुमार, बिरम देव, शेरसिंह दास, कुंवरपाल दास, अजय पाल, जयसिंह, रूपेंद्र सिंह, राकेश वीर सिंह, अखिलेश कुमार, मांगेराम व जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia