पुलिस ने किया कलैक्शन एजेंट की हत्या की घटना का खुलासा, तीन आरोपी भेजे जेल
- सहारनपुर में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी व जानकारी देते एसपी देहात।
सहारनपुर। थाना देवबंद पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर कलैक्शन एजेंट की हत्या का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त गमछा व हजारों रूपए की नगदी बरामद कर ली।
एसपी देहात सागर जैन ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर क्षेत्रांतर्गत गोयला निवासी वादी रामकुमार पुत्र भंवर सिंह ने अपने भाई सुमित कुमार के 11 जून को गुम हो जाने के सम्बंध में थाना देवबंद में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि देवबंद कोतवाली प्रभारी हृदय नारायण सिंह, उपनिदेशक आदेश पांचाल व बृजपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सुमित का शव बंदरजुड्डा कासिमपुर-नवादा के जंगल में राजवाहे की पटरी से बीती शाम बरामद किया था। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में सामने आया था कि आरोपी ओमपाल उर्फ काकू की पत्नी सीमा के मृतक सुमित कुमार के प्रेम प्रसंग के चलते तथा सीमा द्वारा मृतक से हंस-हंस कर बात करने से तंग व परेशान होकर ओमपाल उर्फ काकू पुत्र प्रीतम, विशाल पुत्र सियाराम, अक्षय कुमार पुत्र अरविंद व लक्षित पुत्र सोनू निवासीगण जटौला दामोदरपुर थाना देवबंद ने अपने चाचा कालू के बंद पड़े मकान में गमछे से गला गोंटकर सुमित की हत्या की है। पुलिस ने विशाल, अक्षय व लक्षित को बीती शाम गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुख्य अभियुक्त ओमपाल उर्फ काकू फरार है।
एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का शव व गमछा, हेलमेट बंदरजुड्डा कासिमपुरा नवादा के पास अमरूद के बाग के सामने राजवाहे की पटरी से बरामद कर लिया। एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि मृतक सुमित कुमार, ओमपाल उर्फ काकू के घर फाइनेंस की किश्त लेने आता था। इसी दौरान वह ओमपाल की पत्नी पर बुरी नजर रखता था। सीमा भी सुमित कुमार से हंस-हंस कर बात करती थी जो ओमपाल को बुरी लगती थी। तभी ओमपाल ने अपने रिश्तेदार लक्षित के साथ सुमित को मारने की योजना बनाई। योजना के अनुसार लक्षित ने सुमित 13 जून को किश्त के पैसे देने के बहाने अपने गांव में बुलाया था तथा चारों ने मिलकर ओमपाल के चाचा कालू के बंद पड़े मकान में ले जाकर गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी तथा रात्रि में राजवाहे के पास छिपा दिया था।